प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को असम से लौटने के बाद बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने ₹36,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, साथ ही करीब ₹5000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लाभार्थियों को वितरण किया।
पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगा, बल्कि इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को भी गति देगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से पहली कमर्शियल फ्लाइट (इंडिगो) कोलकाता-पूर्णिया-कोलकाता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बिहार को मिला चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट
पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। इसके शुभारंभ से सीमांचल के जिलों — पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल — के लोगों को हवाई यात्रा की बड़ी सुविधा मिलेगी। यहां से सीधे कोलकाता और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कोलकाता के लिए हफ्ते में तीन दिन उपलब्ध होगी।
चुनावी माहौल में विकास की सौगात
बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में राज्य की राजनीति गर्म है और तमाम दल लगातार रैलियों और जनसभाओं के जरिए जनता को साधने में जुटे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री की यह सौगात बिहार की सियासत में एक अहम संदेश भी मानी जा रही है।