पंजाब इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है और ज्यादातर जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ग्रस्त राज्यों का दौरा करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, वे सबसे पहले 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर पहुंचेंगे। इस संबंध में पंजाब भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है।
पीड़ितों से सीधे संवाद करेंगे पीएम
भाजपा की ओर से जारी पोस्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ से प्रभावित किसानों और परिवारों से सीधे मुलाकात करेंगे और उनके दुख-दर्द को साझा करेंगे। साथ ही पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। पार्टी ने लिखा कि यह दौरा इस बात का सबूत है कि केंद्र सरकार पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और मुश्किल वक्त में हर संभव सहयोग करेगी।
इन राज्यों में भी बाढ़ का कहर
पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कई राज्य भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री इन इलाकों का भी दौरा कर सकते हैं और जमीनी हालात का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि कुछ राज्य सरकारों ने आपदा से निपटने के लिए केंद्र से आर्थिक मदद की अपील भी की है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा
इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से दो अलग-अलग टीमें राज्य की स्थिति का आकलन करने पहुंची हैं और वे अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगी। चौहान ने कहा कि पंजाबी हमेशा देश और इंसानियत की सेवा में अग्रणी रहे हैं।