PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी जब अहमदाबाद से गांधीनगर की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकता दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपने काफिले को रुकवा दिया। अहमदाबाद से सभा खत्म करके जब पीएम वापस लौट रहे थे, तभी अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में प्रधानमंत्री ने अपना कॉन्वॉय एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोक दिया इसके बाद जब एंबुलेंस वहां से गुजर गई, तब ही उनका काफिला आगे बढ़ा।

PM Modi: काफिला रुकते ही स्पीड से निकली एंबुलेंस
इस वाकया का वीडियो गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि जनता की सरकार, गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय पीएम नरेंद्र मोदी जी का काफिला एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पीएम मोदी का काफिला रुकता है, तेजी से एंबुलेंस निकल जाती है।
बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में करीब तीन दशक से शासन कर रही बीजेपी सस्ता में कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
PM Modi: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि आज प्रधानमंत्री ने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। पीएम ने इसमें सवार होकर गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की। पीएम ने सुबह करीब साढ़े 10:30 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है। बदलते हुए समय, बदलती हुई जरूरतों के साथ अपने शहरों को भी निरंतर आधुनिक बनना जरूरी है। शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, सीमलेस कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है।
PM Modi: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में थलतेज और वस्त्राल के बीच अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया और इसमें सफर भी किया। प्रधानमंत्री ने मेट्रो ट्रेन के पूर्वी-पश्चिमी गलियारे के कालूपुर स्टेशन पर परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद सी आर पाटिल और किरीट सोलंकी भी उनके साथ थे।
यह भी पढ़ें:
- Vande Bharat Train: देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल; PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए क्यों खास है ये ट्रेन?
- Cabinet Decision: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने खोला खजाना; DA 4 फीसदी बढ़ा, 3 महीने तक और मुफ्त मिलेगा राशन