प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिंगापुर में नान्यांग टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रेशर पॉलिटिक्स से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने बच्चों को बताया कि वह कैसे राजनीतिक दबाव से निपटते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले दोनों देशों के बीच कई एमओयू भी साइन हुए।
Here are my remarks at the press meet with PM @leehsienloong. Key MoUs were also signed between India and Singapore, which will give impetus to our friendship. https://t.co/9PegWCmyB6 pic.twitter.com/0WmB5E6e4M
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2018
I am raw html block.
Click edit button to change this html
The interaction with youngsters at the Nanyang Technological University was extremely lively. Answered questions on the role of Asia in the 21st century, the vitality of technology and the relevance of inclusive growth. You can watch the interaction here. https://t.co/hzJtIMrv4Q pic.twitter.com/tHjihooOlX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सामने क्या चुनौतियां हैं प्रश्न पूछने पर कहा कि भविष्य एशिया का है और हमें इसे इस रूप में ही देखना चाहिए। हमें अपने सामने आनेवाले अवसरों को देखना चाहिए और उन अवसरों को ही भविष्य में उपयोग करने के बारे में सोचना चाहिए।