आज सुबह 10.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की इजराइल यात्रा पर रवाना हो गए। बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर इजराइल काफी उत्साहित है और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करने आएंगे।अब तक उन्होंने केवल अमेरिकी राष्ट्रपति और पोप के स्वागत के लिए ही ऐसा किया है।
आज इजरायल के लिए रवाना होने से पहले भी पीएम मोदी ने इजरायल के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि “मैं इजरायल की जनता से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।” प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे को लेकर अपनी फेसबुक वॉल पर भी लिखा है कि “मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निमंत्रण पर चार-छह जुलाई तक इजरायल के दौरे पर रहूंगा। दौरे को लेकर उत्सुक हूं जो हमारे दोनों देशों के लोगों को करीब लाएगा।”
दरअसल पिछले 70 सालों में मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो इजराइल की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरे में पीएम मोदी प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे जिसमें दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी और फिर साझा बयान जारी किया जाएगा। मोदी इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान पीएम भारतीय समुदाय को संबोधित करने के अलावा भारतीय और इजरायली सीईओ और स्टार्ट-अप्स से मिलेंगे और जमीनी स्तर पर कारोबार तथा निवेश साझेदारी बढ़ाने की अपनी साझी प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा मोदी हाइफा सिमेट्री जाकर हिंदू और मुस्लिम शहींदों को श्रद्धांजलि देंगे।
उनकी इस यात्रा के दौरान सायबर सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट-अप जैसे अहम मुद्दों पर दोनों के बीच बातचीत हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। इसी साल भारत और इजरायल के कूटनीतिक रिश्तों के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी के हैमबर्ग जाएंगे।