महिला विश्व कप विजेता टीम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, उपकप्तान स्मृति मंधाना बोलीं, “आपकी बातों ने हमें 6-7 सालों तक प्रेरित किया”

0
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप 2025 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की मेज़बानी की। हाल ही में महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किए।

टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने इस मौके पर कहा, “जब हम 2017 में यहां आए थे, तब हम ट्रॉफी नहीं ला पाए थे। उस वक्त हमने आपसे आपकी उम्मीदों के बारे में पूछा था, और आपके जवाब ने हमें अगले 6-7 सालों तक बहुत प्रेरित किया। मुझे लगता है कि यह हमारी किस्मत में था कि भारत की धरती पर ही हमारा पहला विश्व कप जीतना लिखा था।”

…आप हमें प्रेरित करते हैं : स्मृति मंधाना

उन्होंने आगे कहा, “आप हमेशा से हमारी प्रेरणा रहे हैं। आजकल हमें हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ते देखना गर्व और हौसला देता है। यही भावना हमें मैदान पर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और कहा कि यह जीत नारी शक्ति और नए भारत की ऊर्जा का प्रतीक है।

कैसा रहा था भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल

महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। यह भारत के महिला क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे विश्व कप खिताब है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में ‘वीमेन इन ब्लू’ ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में भी अपने दमदार खेल से दबदबा बनाए रखा।

फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टीम की शुरुआत बेहतरीन रही —
शेफाली वर्मा ने 94 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। स्मृति मंधाना ने 45 रन का अहम योगदान दिया, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की जुझारू पारी खेलकर पारी को संभाला। रिचा घोष ने भी 27 गेंदों पर 34 रन की तेज तर्रार पारी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट झटके। जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बहुत अधिक प्रभावी साबित नहीं हो सका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अनुशासन के आगे उनकी पारी लड़खड़ा गई। कप्तान लौरा वोल्वर्ट ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, मगर बाकी बल्लेबाज़ भारतीय आक्रमण के सामने टिक नहीं सके। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 विकेट हासिल किए। श्री चरणी ने एक विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।

आखिरकार, दक्षिण अफ्रीका की टीम 46वें ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई — और भारत ने 52 रनों से जीत दर्ज कर पहली बार महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की।