प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मध्य प्रदेश को सांसदों और विधायकों के साथ बातचीत की और उन्हें गुरूमंत्र दिया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे। कॉंफ्रेंस में पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की बात की।

यह बातचीत सुबह 11 बजे शुरू हुई। पहले उन्होंने करीब 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बात रखी। विधायकों को अपना विजन बताया। बाद में उन्होंने विधायकों को अलग से फोन करके बात की और सुझाव भी मांगे। मोदी ने विधायकों को उनके दौरे के वक्त बस्तर आने को भी कहा।

सारे काम देर से सही, लेकिन जरुर होंगे पूरे
प्रधानमंत्री ने विधायकों की मांग पर भरोसा दिलाया कि यहां किसानों की फसलों के लिए फूड प्रोसेसिंग सेंटर, कोल्ड स्टोरेज व मजदूरों को निजी व सरकारी क्षेत्र में वाजिब मजदूरी दिलाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये काम कहीं जल्दी तो कहीं पूरा होने में कुछ दिन लेट हो सकते हैं, लेकिन होंगे जरूर।

घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की दें जानकारी
सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र देते हुए मोदी ने विधायकों से कहा कि गांवगांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरवाएं। ताकि जिस सोच को लेकर योजनाएं बनाई गई हैं वे पूरी हो सकें। लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। वे मुख्यधारा में आ सकें।

महापुरुषों का करें सम्मान
प्रधानमंत्री ने सांसद और विधायक से साफ कहा है कि 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती पर महापुरुषों का सम्मान करें और दलितों के बीच जाकर उनका दुख-दर्द सुनें। 24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री जबलपुर के एक गांव जाएंगे, जहां से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें सारे सांसद और विधायक पीएम से जुड़ेंगे।

न भूलें सबका साथ सबका विकास
उन्होनें सांसदों और विधायकों से कहा है कि सबका साथ, सबका विकास कभी नहीं भूलें। उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने को कहा है।

दलितों की नाराजगी करें दूर
पीएम ने मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से बातचीत शुरू की। दलितों का पार्टी के प्रति गुस्से को कम करने और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती पर दलितों और जनता से मिलें और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। उनका फीडबैक लें, नाराजगी दूर करें।

सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से भी मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों तक पहुंचाने की बात की। पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की बात कही है।

22 अप्रैल को फिर करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग
इसके साथ ही मोदी ने विधायकों से भी वादा किया कि वे 22 अप्रैल को फिर से सभी विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, ताकि वे एक दूसरे से वीडियो के जरिए पर सीधे रूबरू हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here