प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई युवा खेल 2025 (Asian Youth Games 2025) में 48 पदक जीतकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रविवार को खिलाड़ियों को बधाई दी।
बताते चलें कि हाल में बहरीन के मनामा में संपन्न हुए एशियाई युवा खेल 2025 में भारत 13 स्वर्ण पदक, 18 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ छठे स्थान पर रहा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे युवा एथलीट ने एशियाई युवा खेल 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे दल को बधाई। उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’
यह खबर ‘भाषा’ समाचार एजेंसी से ऑटो-फीड के माध्यम से प्राप्त किया गया है। इसकी सामग्री के लिए APN News जिम्मेदार नहीं है।









