प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी का सही से जवाब दिए जाने की जरूरत है। बता दें कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा था कि सनातन धर्म एक बीमारी के समान है और इसे “खत्म कर देना चाहिए”।