क्रिसमस की सुबह कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, बिशप ने की विशेष प्रार्थना

0
0
क्रिसमस की सुबह कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, बिशप ने की विशेष प्रार्थना
क्रिसमस की सुबह कैथेड्रल चर्च पहुंचे पीएम मोदी, बिशप ने की विशेष प्रार्थना

क्रिसमस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने ईसाई समुदाय के साथ विशेष प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली और उत्तर भारत से आए ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे। चर्च में पीएम मोदी ने ईसा मसीह की प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़कर श्रद्धा व्यक्त की। इस मौके पर दिल्ली के बिशप रेव. डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश देखने को मिला और क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व शांति, करुणा और आशा का संदेश देता है। उन्होंने आशा जताई कि ईसा मसीह की शिक्षाएं समाज में सौहार्द और आपसी समझ को सुदृढ़ करती रहेंगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बीते कुछ वर्षों से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में लगातार भाग लेते रहे हैं। वर्ष 2023 में ईस्टर के मौके पर उन्होंने दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वहीं 2023 के क्रिसमस पर उन्होंने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की थी। इसके अलावा 2024 में वे मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित डिनर और कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, यह समुदाय के साथ उनके निरंतर संवाद और जुड़ाव को दर्शाता है।

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी क्रिसमस के मौके पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें वे क्रिसमस ट्री के पास खड़े नजर आए। उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि, प्रेम और करुणा लेकर आए।

वहीं उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मसीह का संदेश समाज को और अधिक संवेदनशील और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है तथा उनकी शिक्षाएं आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने के साथ स्थायी शांति को बढ़ावा दें।