PM Kisan eKYC: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 11वीं किस्त पाने के लिए पीएम किसान पोर्टल की शुरूआत आज यानी के 25 मार्च से कर दी गई है। किस्त पाने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करती है।

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये- 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इस स्कीम को मोदी सरकार द्वारा 24 फरवरी 2019 को शुरू किया गया था।
PM Kisan eKYC: 31 मई तक ई-केवाईसी करवा सकते हैं किसान
किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 31 मई तक ई-केवाईसी करवा सकेंगे। इस योजना में शुरुआत से लेकर अब तक कई सारे बदलाव किए जा चुके हैं। कुछ समय पहले ही लाभार्थियों के लिए eKYC करना जरूरी कर दिया गया था। यह कदम इसलिए उठाया गया था क्योंकि तब किसानों पर आरोप लगाया गया था कि लाखों किसानों ने फर्जी तरीके से 2000 रुपये की किस्त ले ली थी। एक ही परिवार के कई लोग किस्त के पैसे उठा ले रहे थे।

ई-केवाईसी कैसे करें?
ई-केवाईसी करने के लिए हम कुछ आसान तरीके आपको बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से केवाईसी के जरिए अपनी किस्त प्राप्त कर सकते हैं।

- STEP 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर क्रोम या गूगल के आइकॉन पर जाना है।
- STEP 2: इसके बाद आप pmkisan.gov.in टाइप करें। जिसके बाद आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा।
- STEP 3: पीएम किसान पोर्टल के होमपेज पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको e-KYC लिखा मिलेगा।
- STEP 4: आगे आप e-KYC के बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपसे, आपका आधार नंबर मांगा जाएगा, आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- STEP 5: इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा। वह मोबाइल नंबर डालिए।
- STEP 6: मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। ओटीपी को खाली बॉक्स में टाइप करें।
- STEP 7: इसके बाद अंत में एक बार फिर आपसे आधार नंबर कंफर्म के लिए कहा जाएगा। एक बार फिर आप आधार नंबर कंफर्म करें। अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और फिर निचे सबमिट लिखा आएगा वहां क्लिक कर दें।

यदि सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे ठीक करवाना होगा। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका होगा तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
- Russia-Ukrain War: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी गेहूं की कीमतें किसानों को पहुंचाएंगी फायदा
- Chattisgarh News: किसानों को समर्थन देने जल्द Raipur आएंगे किसान नेता Rakesh Tikait