भारत में कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत मैरीके लॉस कॉलसन एक समस्या में है और वह भारत की जनता से इस समस्या को सुलझाना चाहती है। जी हां, अमेरिकी राजदूत देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साड़ी पहनाना चाहती हैं किंतु उन्हें ये नहीं समझ आ रहा कि वो कौन सी साड़ी पहनें। इसलिए उन्होंने अपनी इस समस्या को लोगों के सामने ट्विटर पर रखा है। अब लोगों को बताना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिकी राजदूत कौन सी साड़ी पहनें। उनका ये तरीका वाकई भारतीय लोगों के लिए एक मजेदार बात होगी। साथ में उनकी भारतीय वस्त्रों के प्रति उत्सुकता भारतीयों के लिए गौरवान्वित होने की बात है।

अमेरिकी राजदूत का कहना है कि उन्हें साड़ियों से बहुत प्यार है। इसलिए उन्होंने 15 अगस्त को साड़ी पहनने का फैसला लिया है। उन्होंने दुकान पर जाकर चार साड़िया पसंद भी कर ली है किंतु उनको ये नहीं समझ में आ रहा कि इन चारों में से वो कौन सी साड़ी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहनें। इसलिए उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए फोटो और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो चारों साड़ियों में दिखाई दे रही हैं। ये चारों साड़ियां अलग-अलग राज्यों की है।