
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी में देश की पहली फ़ास्टटैग-बेस्ड मेट्रो पार्किंग (FASTag-Based Metro Parking) शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)ने पार्किंग स्थल में प्रवेश करने वाले 2-व्हीलर्स के लिए यूपीआई(UPI)-बेस्ड भुगतान समाधान भी पेश किया है, जिससे पार्किंग स्थल में सम्पूर्ण पार्किंग भुगतान डिजिटलीकृत हो जाएगा।
पीपीबीएल द्वारा संचालित फ़ास्टटैग सिस्टम के कार्यान्वयन की बदौलत कार मालिकों को अब नकद देने की ज़रुरत नहीं है और पार्किंग शुल्क सीधे संबंधित व्हीकल के फ़ास्टटैग से सम्बद्ध वालेट से काट लिया जाता है। टू-व्हीलर्स के मालिक भी मेट्रो स्टेशन पर एक सरल यूपीआइ भुगतान के जरिए अपना पार्किंग शुल्क अदा कर सकते हैं। यह सुविधा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर उपलब्ध है और यहाँ 174 टू-व्हीलर और 55 फोर-व्हीलर्स के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। मंगू सिंह (Mangu singh), एमडी, डीएमआरसी ने कहा कि, “मौजूदा समय में कॉन्टैक्ट लेस लेन-देन की पद्धति समय की माँग है। ऐसी स्थिति में अपने ग्राहकों को समाधान मुहैया करने के लिए डीएमआरसी द्वारा डिजिटलीकरण की दिशा में यह एक और कदम है।
बैंक, शॉपिंग मॉल, अस्पतालों और हवाईअड्डों पर मिलेगी सुविधा
कश्मीरी गेट मेट्रो (Kashmiri Gate Metro )स्टेशन पीपीबीएल के डिजिटल भुगतान समाधान द्वारा संचालित होने पहला मेट्रो स्टेशन है और इसके बाद पीपीबीएल पूरे देश में पार्किंग सुविधाओं को डिजिटाइज़ करेगा। बैंक विभिन्न राज्यों में संगठित और असंगठित दोनों स्थल पर फ़ास्टटैग-बेस्ड पार्किंग सुविधाएं शुरू करने के लिए विभिन्न नगर निगमों के साथ मिलकर काम कर रहा है। बैंक, शॉपिंग मॉल, अस्पतालों और हवाईअड्डों पर पार्किंग क्षेत्र के लिए डिजिटल भुगतान समाधान लागू करने के लिए भी विभिन्न हितधारकों के साथ बात कर रहा है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ, सतीश गुप्ता ने कहा कि, “हम अपने देश में फ़ास्टटैग नेटवर्क का विस्तार करने और अपने यूजर्स को बाधा रहित और परेशानी से मुक्त यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करते रहे हैं। इस दिशा में हम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पार्किंग स्थलों में डिजिटल भुगतान समाधान सक्रिय करने के लिए उनके साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं। हम पूरे देश में फ़ास्टटैग सिस्टम कार्यान्वित कर एक सुरक्षित और कॉन्टैक्ट लेस भुगतान समाधान अपनाने के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें :
EPFO ने बढ़ाई UAN से आधार को लिंक करने की डेट, इन्हें मिलेगा फायदा
विदेशी E-Commerce कंपनियों के खिलाफ देशभर के व्यापारी हुए एकजुट, करेंगे देशव्यापी विरोध