Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा

दरभंगा में संदिग्ध नूरुद्दीन सनाउल्लाह और मुस्तकिम के आवास पर छापेमारी की हैं। तीनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं। खबर मिली है कि एनआईए की टीम सुबह से ही नूरुद्दीन के किराए के घर पर तालाशी कर रही है और उसके परिवार से भी पूछताछ जारी है।

0
227
Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा
Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा

Patna Terror Module: फुलवारी शरीफ टेरर मामले में बिहार के कई जिलों में NIA की टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची। मोतिहारी, नालंदा, दरभंगा समेत कई और जिलों में छापेमारी की खबर है। पटना के फुलवारी शरीफ में भी रेड हो रही है। गुरुवार की सुबह एनआईए की दो टीम दरभंगा पहुंची। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के उर्दू बाजार के शेर मोहम्मद गली के रहने वाले वकील नुरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी की गई है।

Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा
Patna Terror Module

दरभंगा में संदिग्ध नूरुद्दीन सनाउल्लाह और मुस्तकिम के आवास पर छापेमारी की जाने की खबर है। तीनों ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य हैं। खबर मिली है कि एनआईए की टीम सुबह से ही नूरुद्दीन के किराए के घर पर तलाशी कर रही है। उसके परिवार से भी पूछताछ जारी है। दूसरी टीम सिंहवाड़ा जिला के शंकरपुर के सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मुस्तकिम के घर छापेमारी कर रही है। पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एनआईए की टीम मास्टर ट्रेनर रियाज मारूफ के गांव कुआंवा पहुंचकर रियाज के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। रियाज मारूफ उर्फ बबलू पीएफआई का जनरल सेक्रेटरी है जिसके घर अब एनआईए की टीम ने छापा मारा है।

Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा
Patna Terror Module

Patna Terror Module: फरार आरोपियों की तालाश में पुलिस

बता दें कि हाल ही में लखनऊ सेपटना आतंकी मॉड्यूल मामले में नूरुद्दीन को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल पटना जेल में बंद है। सनाउल्लाह और मुस्तकीम अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी खोज में पुलिस जुटी हुई है। पटना आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद 26 संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। ये सभी पीएफआई के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, बाकी फरार चल रहे हैं। पटना आतंकी माड्यूल मामले का खुलासा 11 जुलाई को अतहर परवेज और झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। पीएफआई के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ से हिरासत में लिया था।

Patna Terror Module: SDPI नालंदा से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी

Patna Terror Module के तार जुड़े दरभंगा, मोतिहारी से….NIA ने बिहार के कई जिलों में मारा छापा
Patna Terror Module

NIA की टीम बिहार के नालंदा पहुंची है। सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़ मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एनआईए की टीम तालाशी कर रही है। जानकारी के अनुसार जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है ये सभी एसडीपीआई से जुड़े लोगों के यहां हो रही है। एनआईए की टीम पूरे घर में तालाशी कर अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है। महुआ टोला के मोहम्मद फैज, कटरा के असगर शमीम, गढ़ के एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष लाल बाबू के घर पर छापेमारी की जा रही है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here