बुधवार को संसद में हुई घुसपैठ के कथित मास्टरमाइंड ललित झा को पूछताछ के लिए सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी 15 दिन की हिरासत मांगी थी। घटना के बाद से फरार चल रहे झा ने कल रात दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
पुलिस ने कहा कि ललित झा, जो बिहार का रहने वाला है, कोलकाता में शिक्षक के रूप में काम करता था। पुलिस के अनुसार, झा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से प्रेरित है। उसने संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों का वीडियो शूट किया और वीडियो को उस एनजीओ के मालिक को भेजा, जिससे वह जुड़ा हुआ था। झा यह चाहता था कि क्लिप को मीडिया कवरेज मिले।
इस मामले में अब तक पांच पुरुषों और एक महिला पर यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
बुधवार को, सागर और मनोरंजन शून्यकाल के दौरान गैलरी से सदन कक्ष में कूद गए। दो अन्य, नीलम देवी और अमोल शिंदे,ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, नारे लगाए।