भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता जग-जाहिर है। दोनों देशों में कट्टर लोगों का एक ऐसा समुदाय है जो एक दूसरे से कड़ी नफरत करता है और एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता। अब इसी काम को हैकर्स भी करने लगे हैं, जिसे साइबर वार भी कहा जाता है। इसमें हैकर्स दूसरे देश की वेबसाइट को हैक कर कुछ ऐसे संदेश प्रसारित करते हैं, जिससे दूसरे देश की भावना आहत हो और लोगों की उग्र राष्ट्रवादिता या कट्टर देशभक्ति को संतुष्ट किया जा सके।

इसी तरीके के एक मामले में हैकर्स के एक समूह ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट www.pakistan.gov.pk को हैक किया और वहां पर भारतीय तिरंगे के साथ 15 अगस्त की बधाई और राष्ट्रगान की क्लिप लगा दी। इसके साथ हैकर्स ने वेबसाइट की पृष्ठभूमि में महात्मा गांधी और भगत सिंह के चित्र भी पोस्ट किए। इस वेबसाइट के खुलते ही भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी साफ सुनाई दे रही थी।

वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2:45 पर ‘हैक्ड बाई Ne0-h4ck3r’ का संदेश दिखाई दे रहा था। हैकर्स ने इस पर तीन रंगों में अशोक चक्र के साथ भारत के स्वतंत्रता दिवस का संदेश पोस्ट किया था। संदेश में लिखा हुआ था, ‘15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’ इसके बाद पोस्ट किए गए संदेश में लिखा हुआ था, ‘मन में आजादी, शब्दों में भरोसा…हमारी आत्माओं में गर्व…चलो उन महान लोगों को नमन करें जिन्होंने इसे संभव बनाया।’ इस संदेश में भारत का राष्ट्रगान ‘जन मन गण…’ भी लिखा हुआ था।

हालांकि, यह वेबसाइट कुछ समय के लिए ही हैक हुई थी और कुछ देर बाद इसे ठीक भी कर दिया गया था, लेकिन तब तक ट्रॉलर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर इसे वायरल कर चुके थे। इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह साइबर वार चलता रहता है। इस दौरान दोनों देश के हैकर्स एक दूसरे की सरकारी वेबसाइट को हैक भी करते रहते हैं। चार महीने पहले ही पाकिस्तान के कुछ हैकर्स ने भारत के चार प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी वाराणसी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here