मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किये गये नए आदेश के अनुसार अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो को अटेंडेंस लगाने के वक़्त यस सर की जगह जय हिन्द बोलना पड़ेगा। आमतौर पर स्कूलों में अटेंडेंस के वक्त स्कूली छात्र यस सर या यस मैम बोलते हैं लेकिन प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश  के बाद अब सभी छात्र जय हिंद बोला करेंगे। जय हिन्द बोलने का फरमान पूरे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में  नए शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग इसे देशभक्ति की भावना को बच्चो के अंदर भरने की अनूठी पहल बता रहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से अब सभी स्कूलों में अटेंडेंस के दौरान ‘जय हिन्द’ बुलवाया जाए। फिलहाल ये आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों पर लागू किया गया है। लेकिन निजी स्कूलों को इस आदेश को मानने का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र किया गया हैं।

बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा के उप सचिव प्रमोद सिंह ने इस फरमान पर दस्तखत किए हैं। फरमान में लिखा है, कि अब राज्य में सभी 1.22 लाख सरकारी स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है कि छात्रों को यस सर/मैम के बजाए ‘जय हिंद’ कहकर कक्षा में हाजिरी देनी होगी।

पिछले साल सितंबर में  शिक्षा मंत्री विजय शाह ने अटेंडेंस के दौरान स्कूली बच्चो से जय हिंद बुलवाने की शुरुआत की थी और उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि निजी स्कूल जय हिंद बोलने को लेकर खुद फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here