भारतीय सेना अलर्ट मोड पर: पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारबंद हमलों को नाकाम किया, कड़ा जवाब देने की चेतावनी

0
3
भारतीय सेना अलर्ट मोड पर
भारतीय सेना अलर्ट मोड पर

08 मई की रात भारतीय सीमा पर तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने एक साथ कई इलाकों में ड्रोन और गोला-बारूद से हमला करने की कोशिश की। हालाँकि, भारतीय सेना पहले से सतर्क थी और उसने इन सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में साफ कहा गया है कि पाकिस्तान के इन दुस्साहसों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

भारतीय सेना ने बताया कि 8 और 9 मई की दरमियानी रात, पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और हथियारों के ज़रिये कई हमले किए गए। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी कई बार सीज़फायर का उल्लंघन हुआ। इन सबका भारतीय सेना ने न सिर्फ करारा जवाब दिया, बल्कि इन हमलों को पूरी तरह नाकाम भी किया।

इन इलाकों को बनाया गया था निशाना

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की कोशिश थी कि LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के नज़दीक एक साथ कई जगहों पर ड्रोन से हमला किया जाए। लेकिन भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तुरंत बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत 50 से ज़्यादा ड्रोन को मार गिराया गया। इस पूरे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

सेना ने साफ किया है कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी दुस्साहस का जवाब “पूरी ताकत” से दिया जाएगा।