यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद ऑपरेशन क्लीन जारी है। प्रदेश में एक के बाद एक बदमाशों का सफाया किया जा रहा है। पुलिस एक्शन में नजर आ रही है या तो बदमाश सरेंडर कर रहें हैं या उनका एनकाउंटर किया जा रहा है। देर रात भी पुलिस और बदमाशों में तीन जगह मुठभेड़ हुई। इलाहाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
80 हजार का इनामी ढेर
इलाहाबाद में देर रात पुलिस मुठभेड़ में 80 हजार का इनामी बदमाश महेन्द्र पासी उर्फ धोनी मारा गया। मुठभेड़ में फूलपुर इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है और उन्हें एसआरएन में भर्ती कराया गया है। बता दें कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो बदमाश शहर से होते हुए फूलपुर की ओर बाइक से जा रहे हैं। इसी सूचना पर फूलपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने फोर्स के साथ इफको पुलिस चौकी के पास घेराबंदी की और दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इंस्पेक्टर को बाएं हाथ में गोली लगी है। मौके से बंदूक और पिस्टल बरामद हुई है। पुलिसदल और महेन्द्र पासी के बीच कई राउंड फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मुठभेड़ में बदमाश घायल
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हनुमान मंदिर गोल चक्कर के समीप रात करीब दस बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब जांच अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।।
मुठभेड़ में वॉन्टेड बदमाश सलमान घायल
अब बात करते हैं मेरठ की।। जहां सबसे ज्यादा मुठभेड़ हो रही है। जहां आज एक बार फिर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें वॉन्टेड बदमाश सलमान घायल हो गया। यह मुठभेड़ शहर के बीचो-बीच नौचंदी मैदान में हुई। मुखबिर की सूचना पर एसपीसिटी रणविजय सिंह ने भारी फोर्स के साथ चेन लुटेरों की धड़पकड़ के लिए लिसाड़ी गेट इलाके में कई जगह छापेमारी की लेकिन सूचना लीक हो जाने से मौके पर कोई नहीं मिल पाया। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि किसी व्यक्ति से बाइक सवार 2 बदमाश लूट करके भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपीसिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नौचंदी मैदान में बदमाशों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर करने शुरु कर दिए। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें सलमान नाम का बदमाश घायल हो गया और मोटरसाइकिल सहित गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सलमान मेरठ का कुख्यात लुटेरा है। जिस पर आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने सलमान को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन