Online Games: सट्टे से जुड़े ऑनलाइन गेम्स के खिलाफ केंद्र सरकार जल्द ही सख्ती कर सकती है।जानकारी के अनुसार सरकार तीन तरह से ऑनलाइन खेलों पर पाबंदी लगाए जाने की तैयारी में है।इसके लिए बाकयदा एक रुपरेखा भी तैयार कर ली गई है।केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि ऑनलाइन गेम को लेकर पहली बार रूपरेखा तैयार की गई है।इसमें 3 प्रकार के ऑनलाइन खेल की अनुमति नहीं दी जाएगी।पहला खेल जो सट्टेबाजी में शामिल है। दूसरा उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाने वाले और तीसरा जिनकी लत लगने की संभावना हो।ऐसे में अगर किसी गेम में इनमें से कोई एक भी कारक पाया जाता है, तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Online Games: केंद्र ने गठित किया स्वनियामक संगठन
Online Games:केंद्र सरकार की ओर से एक स्वनियामक संगठन का गठन किया गया है।यह संगठन ऑनलाइन खेलों को मंजूरी देने संबंधी अहम फैसले करेगा।
Online Games: ईडी भी हुई मुस्तैद
Online Games: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच के सिलसिले में पिछले दिनों ही ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की है।इनमें से कई कंपनियां विदेशों तो कई भारत से भी संचालित होती हैं। इनके खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानिए सट्टे से जुड़े ऑनलाइन गेम्स का कारोबार
- भारत में लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग इन खेलों से जुड़े हैं
- 12 करोड़ गेम खेलने वाले ऐसे हैं, जिन्होंने पैसे का भुगतान साल 2022 में किया
- करीब 900 गेमिंग कंपनियां भारत में हैं मौजूद
- 30 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रहा है ऑनलाइन गेमिंग का दायरा
- 15 अरब नए ऑनलाइन गेम डाउनलोड किए गए पिछले वर्ष
- 2.8 अरब डॉलर का सालाना कारोबार जोकि जल्द ही 8.6 अरब डॉलर को छू सकता है
संबंधित खबरें
- Co-Win Portal डेटा लीक मामला, केंद्र सरकार ने कहा- पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित
- दूरदर्शन की मशहूर अंग्रेजी एंकर Geetanjali Iyer का निधन, एक स्वर्णिम युग का अंत