कॉमन मोबिलिटी कार्ड से मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने का सपना आज पूरा होने जा रहा है। आज से डीटीसी की 200 और क्लस्टर स्कीम की 50 बसों में सिर्फ मेट्रो कार्ड से सफर किया जा सकेगा और एक अप्रैल से यह सभी बसों के लिए मान्य हो जाएगा। यात्रियों को अब बस और मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट नहीं लेना पड़ेगा। एक ही कार्ड के जरिए यात्री मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर कर सकेंगे।

अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

Now it is easy to travel in Delhi know how - 1दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा था कि अब दिल्ली मेट्रो कार्ड के जरिए ही डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए डीएमआरसी, डीआईएमटीएस और डीटीसी के बीच करार हुआ है। बता दे, परिवहन विभाग आज से इसका ट्रायल शुरू कर रहा है। जिसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।

250 बसों में सफर आसान

बता दे, अभी सभी बसों को सिक्योरड एक्सेस मॉड्यूल चिप नहीं मिल पाया है जिससे एक ही कॉर्ड का दोनों जगह इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, इसलिए अभी सिर्फ 250 बसों में ट्रायल शुरू होगा। जिसमें 200 डीटीसी, जबकि 50 क्लस्टर बसें शामिल हैं। यह स्कीम 1 अप्रेल से लागू होगी। डीटीसी ने बसों में इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन लगाने का फैसला कॉमन मोबिलिटी कार्ड के ट्रायल रन के सफल होने के बाद लिया है।

गौरतलब है कि इस योजना को पिछले साल शुरू करने का प्लान था। कई तकनीकी समस्याओं की वजह से देरी हुई। कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लेकर ट्रांसपॉर्ट, डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकें होने के बाद इसका रास्ता साफ हो सका है।

दिल्ली बना पहला शहर

दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहला ऐसा शहर है, जहां मेट्रो और बसों में सिर्फ एक कार्ड से सफर किया जा सकेगा। अभी डीएमआरसी का मेट्रो कार्ड ही इन बसों में चलेगा और बाद में दिल्ली सरकार भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करेगी। जब सभी डीटीसी और क्लस्टर स्कीम में यह कार्ड लागू हो जाएगा, तो फिर दिल्ली में सभी आएसबीटी, डीटीसी बस पास सेक्शन, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर यह कार्ड बनवाया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here