पीएनबी बैंक को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाकर विदेश भागा हुआ भगोड़ा नीरव मोदी पर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने अर्थशोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत कारोबारी के हांगकांग स्थित 255 करोड़ रुपये के कीमती सामान को जब्त कर लिया है। पीएनबी घोटाले में अभी तक 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इससे पहले ईडी ने कुछ समय पहले भी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थीं। बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर 13400 करोड़ रुपए की पीएनबी घोटाले का आरोप है। हाल ही में नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी करोड़ों के जेवरात हॉन्ग-कॉन्ग भेजे गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने 637 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति अटैच की थी।

एजेंसी ने कहा था कि जब्त की गई संपत्तियां, आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित है। बता दें कि ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हों। ईडी ने पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान हॉन्ग-कॉन्ग से 22 करोड 69 लाख की ज्वेलरी वापस मंगाई है। इस ज्वेलरी को भी ईडी ने सीज कर दिया है। ज्वेलरी की कीमत को कागजों में 85 करोड़ रुपये दिखाया गया था। नीरव मोदी ने यह अचल संपत्तियां साल 2017 में खरीदी थी।

बता दें कि सीबीआई ने इस महाघोटाले में नीरव मोदी, उनके भाई, उनकी पत्नी और कारोबारी भागीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी की भी संपत्तियां ईडी  जब्त कर रहा है। ईडी ने 17 अक्तूबर को 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here