वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ बेहद सादगी से सम्‍पन्‍न हुआ वित्‍त मंत्री Nirmala Sitaraman की बेटी का विवाह

Nirmala Sitaraman: निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी का प्रतीक से विवाह ब्राह्मण परंपरा से हुआ।

0
47
Nirmala Sitaraman's Daughter Wedding
Nirmala Sitaraman's Daughter Wedding

Nirmala Sitaraman: देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी बड़ी ही सादगी के साथ हुई।बेंगलुरु में आयोजित एक सादे समारोह में वर-वधू ने फेरे लिए।
शादी समारोह का आयोजन निर्मला के घर पर आयोजन किया गया।हालांकि शादी में कोई भी दिग्‍गज राजनीतिज्ञ शामिल नहीं हुआ।निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी का प्रतीक से विवाह ब्राह्मण परंपरा से हुआ। जिसमें उडुपी अदामारू मठ के संतों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ दूल्‍हा और दुल्‍हन को शुभाशीष दिया।

Nirmala Sitaraman's Daughter Wedding news

Nirmala Sitaraman: गुलाबी साड़ी में नजर आईं दुल्‍हन

Nirmala Sitaraman: इस बेहद खास मौके पर दुल्‍हन परकला वांगमयी ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी।जबकि दूल्‍हे ने सफेद पंच और शॉल ओढ़ा हुआ था। वधू की मां और देश की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद भी मोलाकलमरू साड़ी में नजर आईं।

संबंधित खबरें