Khalistani Terrorists: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच राष्ट्रीय जांच अभिकरण (National Investigation Agency) ने खालिस्ताानी आतंकियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। एनआईए ने भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब के अलग-अलग शहरों और जगहों पर स्थित संपत्तियों को जब्त किया। वहीं, अब जांच एजेंसी 19 अन्य खालिस्ताानी चरमपंथियों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन आतंकवादियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 19 नाम शामिल हैं।

Khalistani Terrorists: NIA ने जारी की खालिस्तानियों की नई लिस्ट
एनआईए की इस लिस्ट में शामिल सभी नाम भारत में मोस्ट वांटेड हैं जोकि ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान समेत दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं। इन सभी भगोड़े खालिस्तानियों की भारत स्थित संपत्तियां UAPA के सेक्शन 33(5) के तहत जब्त की जाएंगी। ये खालिस्तानी आतंकी विदेशी धरती से ‘एंटी इंडिया’ प्रोपेगेंडा चलाते हैं। बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दिन पहले ही 43 भगोड़ों की एक अन्य सूची भी जारी की थी। अब एनआईए की द्वारा जारी इस नई सूची में ये नाम शामिल हैं…
1.परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन
2.वाधवा सिंह बब्बर उर्फ बब्बर चाचा- पाकिस्तान
3.कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन
4.जेएस धालीवाल- अमेरिका
5.सुखपाल सिंह- ब्रिटेन
6.हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह- अमेरिका
7.सरबजीत सिंह बेनूर- ब्रिटेन
8.कुलवंत सिंह उर्फ कांता- ब्रिटेन
9.हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- अमेरिका
10.रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान
11.गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा- कनाडा
12.गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन
13.जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई
14.गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया
15.लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा
16.अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमेरिका
17.जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा
18.दुपिंदर जीत- ब्रिटेन
19.एस. हिम्मत सिंह- अमेरीका
यह भी पढ़ें: