मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लगता है अब जनता के साथ-साथ मोदी सरकार को भी मिलने वाला है। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘उज्ज्वला योजना’ का लाभ महिलाओं को मिला। परिणामस्वरूप, कोई भी धर्म की महिला हो, किसी भी जाति की महिला हो, सब ने मोदी सरकार को एक स्वर में दुआएं दी हैं। एक मुस्लिम महिला ने पीएम मोदी से यह तक कह डाला है कि रमजान के इस पावन महीने में हम महिलाएं दुआं करेंगी कि अगली बार भी आपकी ही सरकार बने। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आपने मुझे आशीर्वाद दिया, मुझे बहुत अच्छा लगा। बता दें कि उज्ज्वला योजना से देश की महिलाएं काफी प्रभावित हैं। इस योजना से महिलाओं को काफी फायदा पहुंचा है।

महिलाओं से बात करते हुए पीएम मोदी ने अपने बचपन की स्मृतियों का जिक्र करते हुए अपनी मां के रसोई में कष्टों के बारे में बताया। उसी कड़ी में उन्होंने महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की अमर कहानी ईदगाह के एक प्रसंग के बारे में देश की महिलाओं को बताया। इस कहानी को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे आज याद आ रहा है, शायद आप सभी में से जो माताएं-बहनें स्कूल गई होंगी, उन्होंने पढ़ी होगी, हमारे देश के बहुत बड़े विद्वान लेखक थे मुंशी प्रेमचंद, उनकी एक बहुत ही मशहूर कहानी है ईदगाह। इस कहानी का हामिद  मेले से खुद के लिए खिलौने ना खरीद अपनी मां के लिए चिमटा खरीदता है, ताकि रोटियां बनाते वक्त उसकी मां का हाथ ना जले। मुझे भी अपनी माताओं की चिंता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि देश में एलपीजी गैस की शुरुआत आज़ादी के बाद हो गयी थी लेकिन 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचा था।  उन्‍होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए है। इसी दौरान अनंतनाग से उज्‍जवला योजना की लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से कहा कि रमजान के महीने में हम बहुत सी चीजें तैयार करनी पड़ती है। उज्‍ज्‍वला योजना से हमें इससे राहत मिली है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि हम दुआ करेंगे आपकी सरकार ही आए। पीएम मोदी ने कहा कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही रहे ताकि हम गरीब का भला कर सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here