New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई, यानि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन से पहले 26 मई को उन्होनें ट्विटर पर नए संसद का एक वीडियो जारी कर लोगों से यह अपील की थी कि वो इसे अपनी आवाज दें और सोशल मीडिया पर शेयर करें। इसके बाद एक्टर शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पीएम मोदी की बात मानते हुए अपनी आवाज देकर नए संसद पर अपना वीडियो जारी किया है।

क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख खान ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से 27 मई को शेयर किया है। जिसे उनके चाहने वाले खूब शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान ने इस वीडियो को आवाज देते हुए कहा, “भारत का नया संसद भवन, हमारी उम्मीदों का नया घर, ये हमारे संविधान को संभालने वालों के लिए एक ऐसा घर है जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी एक परिवार का हिस्सा हैं। ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर प्रांत, प्रदेश, गांव शहर, कोने-कोने के लिए जगह बन सके, इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके, जान सके, उनकी समस्याओं को पहचान सके।”
अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने भी शेयर किया वीडियो
अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे दिग्गजों ने भी नए संसद भवन के वीडियो को शेयर किया। जिसमें अक्षय ने गर्व जताते हुए लिखा, “संसद की इस नई बिल्डिंग को देखकर गर्व महसूस होता है। आशा है कि हमारे लिए ये आईकॉनिक हो और विकास का प्रतीक बनें। माय पार्लियमेंट माय प्राइड।
यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं,
यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का..
यह प्रतीक है उनकी आशाओं का,
यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..
यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का,
यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का..
इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है,
इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है..
इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं,
इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है..
यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है,
यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है..
यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का,
यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का..
इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है,
मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!!”
यह भी पढ़ें: