New Parliament: देश को आज नई संसद मिल गई है। नई संसद का निर्माण से लेकर इसका उद्घाटन उतार-चढ़ाव से भरा रहा।बीते 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से संसद की नई बिल्डिंग का वीडियो शेयर किया था। महज 1.48 सेकंड के इस वीडियो में संसद की खूबसूरती और भव्यता को बखूबी देखा जा सकता है।
बात अगर नई संसद के अंदर लगी मूर्तियों या आर्ट वर्क की हो या इसमें इस्तेमाल किए गए पत्थर की। इसकी हर बात ही निराली है।
इसमें देश में पूजे जाने वाले पशु गरुड़, गज, अश्व और मगर आदि की झलकियां हैं।सबसे बड़ी खासियत में इनमें लगाए गए राजस्थानी पत्थर, इंदौर से लाए गए अशोक चक्र और मिर्जापुर से लाया गया कालीन है।

New Parliament:आइये जानते हैं क्या खासियत है नई संसद के निर्माण में प्रयुक्त सामान की ?

- New Parliament: नई संसद में इस्तेमाल की गई सागौन की लकड़ी नागपुर मंगवाई गई
राजस्थान के सरमथुरा का सैंडस्टोन (लाल और सफेद) का प्रयोग किया गया
यूपी के मिर्जापुर से खासतौर से कालीन फ्लोर पर बिछाए गए हैं
अगरतला से पहुंची बांस की लकड़ी नए संसद भवन के फर्श पर लगी है
राजस्थान के राजनगर और नोएडा से स्टोन जाली वर्क्स लगाए गए.
अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से मंगवाए गए
अशोक चक्र इंदौर से लाया गया है
कुछ फर्नीचर मुंबई से मंगवाए गए हैं
राजस्थान के अंबाजी से अंबाजी सफेद संगमरमर खरीदा गया
केसरिया ग्रीन स्टोन उदयपुर से मंगवाया गया
पत्थर की नक्काशी का काम राजस्थान के आबू रोड और उदयपुर से लिया गया
कुछ पत्थर राजस्थान के कोटपुतली से भी मंगवाए गए
एम-सैंड हरियाणा के चरखी दादरी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स हरियाणा और यूपी से खरीदा गया
ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच अहमदाबाद से लाया गया
संबंधित खबरें
- New Parliament Inauguration| Live Updates: नई संसद भवन के उद्घाटन पर बोले CM Yogi – देश के लिए ऐतहासिक क्षण
- News Parliament: “सब कुछ ‘मैं’ मतलब मोदी,यह अहंकार ही है…”नई संसद के उद्घाटन पर संजय राउत ने ‘सामना’ में PM Modi पर साधा निशाना