महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ईटापल्ली तालुक में नक्सलियों ने गेटपल्ली-वेटपल्ली सड़क निर्माण कार्य में लगे कम से कम 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। सूत्रों के अनुसार नक्सली हलेवारा गांव गए और जहां सड़क निर्माण को कार्य प्रगति पर था। नक्सलियों ने पहले मजूदरों को धमकाया और उसके बाद 10 जेसीबी मशीनों, पांच ट्रैक्टरों ओर एक पिकअप वाहन समेत सभी वाहनों के डीजल टैंक को तोड़ा और फिर उनमें आग लगा दी। वाहनों के पूरी तरह जलने तक नक्सली वहां रूके रहे जलकर पूरी तरह राख न हो गये।
यह घटना शनिवार सुबह प्रकाश में आयी जब नक्सलियों ने बंधक बनाकर रखे गए मजदूरों को रिहा किया। गौरतलब है कि नक्सली एक और सात दिसंबर के बीच हर वर्ष पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह आयोजित करते है और इस अवधि के दौरान हिंसक हमलों को अंजाम देते हैं।
इस वर्ष अप्रैल में गडचिरोली में सुरक्षा बलों ने 40 नक्सलियों को मार गिराया था जिसके बाद यहां नक्सली घटनाओं में कमी देखी गयी थी लेकिन शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद ऐसा माना जा रहा है कि नए नक्सली नेता फिर से राज्य में अपनी मौजूदगी का अहसास कराना चाहते हैं।
-साभार, ईएनसी टाईम्स









