Navneet Rana: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत याचिका पर आज मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों को सेशन कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। अब उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी, तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा। मुंबई सत्र न्यायालय ने पुलिस से नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत याचिकाओं पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा है।
वहीं इस मामले में नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, अदालत पर बहुत काम का बोझ है, इसलिए हमने 29 अप्रैल के लिए जमानत अर्जी का जवाब स्वीकार कर लिया है। बता दें कि दोनों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की सार्वजनिक घोषणा के बाद देशद्रोह और दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि बीते दिन नवनीत राणा ने अपने खिलाफ दर्ज किए गए FIR को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि, किसी के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। राणा दंपत्ति की वजह से लॉ एंड आर्डर की समस्या पैदा हो गयी थी। कोर्ट ने कहा था कि, बड़ा पद बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है। जिसके बाद राणा दंपत्ति ने सत्र अदालत का रुख किया था।

Navneet Rana ने कहा- “लॉक अप में मेरे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया गया”
बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर गिरफ्तारी के बाद उन्हें प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है। राणा ने ओम बिरला को लिखे पत्र में आरोप लगाया, “मैंने रात भर बार-बार पीने का पानी मांगा। हालांकि, पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। पुलिस कर्मचारियों ने मुझे कहा कि मैं दलित हूं और इसलिए वे मुझे पानी नहीं देंगे। खार पुलिस स्टेशन के लॉक अप में मेरे साथ जो व्यवहार किया गया वह जानवरों से भी बदतर था।”

क्या है मामला?
बता दें कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर पर विवाद को लेकर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ करने का ऐलान किया था। लेकिन सुबह से ही नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया। सुबह से ही शिवसेना कार्यकर्ता उनके घर के बाहर डटे रहे जिससे नवनीत राणा अपने घर से बाहर नहीं निकल पाईं।

नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौंती दी थी। हालांकि देर शाम दंपति ने हनुमान चालिसा का पाठ करने की चुनौती को वापस ले लिया था लेकिन सांसद नवनीत राणा के घर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, सांसद पर शिवसैनिकों ने आरोप लगाया कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
संबंधित खबरें:
- Navneet Rana: नवनीत राणा ने FIR रद्द कराने को लेकर हाईकोर्ट का किया रुख, 2:30 बजे सुनवाई
- Hanuman Chalisa Controversy: सीएम Uddhav Thackeray को 9 बजे का दिया था चैलेंज, अब तक अपने ही घर से बाहर नहीं निकल पाईं नवनीत…