फतेहपुर में शुद्धता का दावा करने वाली शुद्ध डेयरी के पैकेटबंद दूध में मरी चूहिया निकली है। मरी चूहिया 10 रुपये वाले दूध के पैकेट में पाई गई है।शुद्ध डेयरी फतेहपुर में सभी जगहों पर दूध सप्लाई करती है। शहर के ज्वालागंज इलाके में दुकान चलाने वाले अच्छे से फरहान नामक शख्स ने चाय बनाने के लिए दूध का पैकेट खरीदा था।लेकिन उसमें चूहिया निकली। जिसकी शिकायत ग्राहक ने दुकानदार से की।लेकिन कंपनी के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई भी बात नहीं सुनी।
मामले में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि, इस तरह की किसी भी कंपनी ने शहर में दूध बेचने का लाईसेंस नहीं ले रखा है। और जो भी कंपनी दूध बेच रही है वो अवैध है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
दूध के पैकेट में मरी चूहिया निकले तो चाय पीने की इच्छा का मरना तो यह ही है। अनजाने में ऐसा दूध पीना भी मौत का सबब बन सकता है।ऐसे में शुद्ध डेयरी के बिना लाइसेंस और गुणवत्ता वाले नाजायज कारोबार पर शिकंजा तो कसा ही जाना चाहिए।जिससे कि, किसी की सेहत पर आफत न आए।
एपीएन ब्यूरो