मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से इश्क करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके तालिबान से ज्यादा हथियार भारत के माफियाओं के पास होने वाले बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। इससे पहले मुनव्वर राना ने तालिबान के प्रति अपना समर्थन जताया था जिसे लेकर देशभर में उनकी जमकर आलोचना हुई थी। उनके साथ मंच साझा करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता एवं कवि कुमार विश्वास ने भी उनका नाम लिए बिना ‘बदबूदार सोच से भरा जाहिल शख़्स’ कहा था।
दरअसल, मशहूर शायर मुनव्वर राना पिछले लंबे समय से विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं, लेकिन अभी वे अपने तालिबान वाले बयान को लेकर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। उनके तेवर ढीले पड़ते हुए दिख रहे हैं। मुनव्वर राना ने आजतक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से इश्क करते हैं और उनके तालिबान से ज्यादा हथियार भारत के माफियाओं के पास होने वाले वाले बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें- तालिबान के प्रेमियों को कुमार विश्वास ने कहा- “बदबूदार सोच से भरा जाहिल शख़्स”
‘मैं मोदीजी को पसंद करता हूं, इश्क करता हूं’
वहीं, आजतक से बातचीत के दौरान मोदी सरकार की ओर से विकास को लेकर पूछे गए सवाल पर शायर राना ने कहा, ”मैं मोदी जी को पसंद करता हूं। मेरी कमजोरी है कि मैं मोदी जी से इश्क करता हूं। जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था, तब वे मुझसे काफी नाराज थे, लेकिन मेरी मां के निधन पर उन्होंने जब पत्र लिखा तो मैं शर्मिंदा हुआ। जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था, तब आपने अपने पीए के जरिए से मुझे बुलाया था.। मैं नहीं आ पाया था। मैंने उनसे यह भी कहा कि सबका साथ-सबका विकास के नारे पर सच्चे तौर पर अमल हो जाए तो मैं आपको इतिहास के पन्ने पर सम्राट अशोक की तरह देखना चाहता हूं, दागदार प्रधानमंत्री की तरह नहीं देखना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: यूपी है असुरक्षित राज्य, तालिबान ने मुल्क को आजाद कराया- मुनव्वर राना
अफगानिस्तान पर तालिबाना का कब्जा अंदरूनी मसला
मुनव्वर राना ने अपने एक बयान में कहा कि तालिबान धीरे-धीरे स्थिति संभाल लेगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा उसका अंदरूनी मसला है। यदि तालिबान ने अफगानिस्तान को आजाद करा लिया तो हमें क्या लेना देना। हमारे देश से अफगानिस्तान के रिश्ते बहुत ही अच्छे हैं, हमे कोई फिक्र नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को समझना है तो ब्रिटिश राज में गुलाम हिंदुस्तान की तरह सोचना होगा।
ये भी पढ़ें- यूपी: सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क पर एफआईआर दर्ज, तालिबान का किया था समर्थन
हिन्दुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं
शायर मुनव्वर राना ने कहा कि हिन्दुस्तान को तालिबान से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अफगानिस्तान से जो हजारों साल का साथ है, उसने कभी हिन्दुस्तान को नुकसान नहीं पहुंचाया है। जब मुल्ला उमर की हुकूमत थी तब भी उसने किसी हिन्दुस्तानी को नुकसान नहीं पहुंचाया। अफगानिस्तान में महिलाओं पर हो रहे जुल्म के बारे में मुनव्वर राना ने कहा कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।