मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर: रेड अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद, सड़कों पर जलजाम और हेल्पलाइन नंबर एक्टिव

0
6
मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर
मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर मुंबई में हालात और बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने शहर के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, वहीं एयरलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सावधानी बरतने को कहा है।

पुलिस कमिश्नर की अपील

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, “प्रिय मुंबईकरों, भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और विजिबिलिटी कम होने की खबरें मिली हैं। कृपया गैर-जरूरी यात्रा से बचें और सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें। हमारी टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं। किसी भी आपात स्थिति में 100/112/103 डायल करें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”

कहां हुई कितनी बारिश?

बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मात्र 4 घंटे में कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई। चेंबूर फायर स्टेशन क्षेत्र में सबसे अधिक 140.80 मिमी वर्षा हुई। वहीं दादर में 139.60 मिमी, वडाला और वरली सी फेस में 133.20 मिमी, वरली आदर्श नगर में 128.80 मिमी, परेल में 116.80 मिमी और फ्रॉजबेरी जलाशय में 118.80 मिमी बारिश दर्ज की गई।

एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी

इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को आगाह किया है कि लगातार बारिश और जलभराव के कारण एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों पर यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा, “अगर आज आपकी फ्लाइट है, तो समय से पहले निकलें और हमारी ऐप/वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।” वहीं स्पाइसजेट ने भी बयान जारी किया है कि खराब मौसम के चलते सभी फ्लाइट्स के प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं।

लोकल ट्रेनें और ट्रैफिक भी प्रभावित

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी बारिश का असर पड़ा है। अधिकांश ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। कई फ्लाइट्स लेट हो गईं, जबकि एक फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने के कारण लंबा जाम देखने को मिल रहा है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।