चुनाव से पहले नर्मदा यात्रा, जनआशीर्वाद यात्रा, जनादेश यात्रा निकालने के बाद अब बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के पूरे 52 जिलों में जनता का आभार व्यक्त करने के लिए ”आभार यात्रा” निकालने जा रहे है।

मध्यप्रदेश की सत्ता पर 13 साल राज करने के बाद शिवराज सिंह चौथी बार सरकार बनाने में सफल नहीं हो सके। लेकिन शिवराज सिंह चौहान इस हार के बाद बिना रुके एक बार फिर यात्रा शुरू करने जा रहे है।

शिवराज की आभार यात्रा सड़क मार्ग से हर जिले में पहुंचेगी और जनता का आभार जताएंगी। बताया जा रहा है पार्टी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालाँकि अभी तारिख तय नहीं हुई हैं।

बता दें चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है, लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर जुट जाने का संकल्प दिलाना चाहती है।

हार के बाद फैली निराशा को दूर करना जरूरी है, जिसके लिए शिवराज पूरे प्रदेश को नापेंगे और कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लिए नया जोश फूंकेगें।

इस्तीफे के बाद कल शिवराज ने प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि एक हार से वह चुप नहीं बैठने वाले हैं वह अब चौकीदार की भूमिका में हैं उनके साथ दमदार विपक्ष है, वह चुप नहीं बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here