Mother Dairy Price Hike: मदर डेयरी ने आज 5 मार्च को (Mother Dairy) दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मदर डेयरी ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। वहीं मदर डेयरी ने अपने बयान में कहा है कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे। बता दें कि मदर डेयरी के पहले अमूल (Amul) और पराग मिल्क फूड (Parag Milk Foods) ने भी दूध के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया था। दोनों ने ही दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।

Mother Dairy Price Hike: ये रहेंगे दाम
-आधा लीटर सुपर-टी दूध की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है।
-मदर डेयरी के एक किलो दूध की कीमत पहले 44 रुपये थी, अब यह 46 रुपये में मिलेगा।
-एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत पहले 57 रुपये थी जो अब बढ़कर 59 रुपये हो गई है।
-टोंड दूध की कीमत 47 रुपये से बढ़कर 49 रुपये हो गई है।
-डबल टोंड दूध की कीमत पहले 41 रुपये थी अब यह 43 रुपये में मिलेगा।
-गाय के दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये हो गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले अमूल ने भी बढ़ाए थे दाम
-अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 एमएल।
-अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 एमएल।
-अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 एमएल हो गई है।
संबंधित खबरें:
- Amul Milk Price: अमूल दूध हुआ महंगा, 1 मार्च से लागू होंगी नई कीमतें
- Dairy Products से है एलर्जी तो इन स्रोतों से पूरी कीजिए Calcium की कमी