केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से महिलाओं की तरह अब पुरुष कर्मचारियों को भा चाइल्ड केयर के लिए 730 दिन की पेड छुट्टी मिलेगी।
पहले महिलाओं को ही केवल चाइल्ड केयर के लिए छुट्टी मिलती थी लेकिन अब केंद्र सरकार के फैसले से पुरुषों को भी छुट्टी मिलेगी। सरकार ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
7वें वेतन आयोग ने एकल पिता के रूप में बच्चों की देखभाल के लिए कर्मचारियों को राहत देने की एक बड़ी कोशिश की गई थी। केंद्र सरकार के इस फैसले का लाभ केवल उन पुरुष कर्मचारियों को मिलेगा जो एकल पिता यानि जिनकी पत्नी नहीं है और जो तलाकशुदा हैं।
पुरुष कर्मचारियों को पहले एक साल पूरी सैलरी मिलेगी और दूसरे साल में 80 प्रतिशत सैलरी मिलेगी। यह नये नियम के मुताबिक है। इसके अलावा महिला कर्मचारी 6 महीने और पुरुष कर्मचारी 15 दिन की छुट्टी ले सकते हैं।