त्रिपुरा में माणिक साहा ही होंगे सीएम, इस दिन लेंगे शपथ

0
126
Tripura Election
Tripura Election

त्रिपुरा का मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सस्पेंस खत्म हो गया। बीजेपी नेतृत्व ने माणिक साहा के नाम पर मुहर लगा दी है कि वे ही त्रिपुरा के सीएम होंगे। दरअसल आज राज्य के बीजेपी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई थी, बीजेपी विधायकों ने माणिक साहा को अपना नेता चुना है। जिसके बाद राज्य में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि 2 मार्च को आए चुनावी नतीजों में बीजेपी ने 32 सीटें जीती थीं। पार्टी के पास बहुमत है और वह आसानी से राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

इससे पहले इस बात को लेकर चर्चा की जा रही थी कि त्रिपुरा का सीएम कौन होता है। उस समय केंद्र में मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम भी आगे चल रहा था लेकिन अब इस बहस को पूर्ण विराम लग गया है और साफ हो गया है कि साहा ही सीएम होंगे। इस बाबत दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक भी हुई थी।

साहा के शपथ ग्रहण की बात की जाए तो वह होली के दिन शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि माणिक साहा के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्वोत्तर के राज्यों के सीएम भी हिस्सा ले सकते हैं।