Mango: आम के दीवाने आम खाने के लिए कितनी भी कीमत चुका सकते हैं। इसका अंदाजा आप पुणे के इस व्यापारी से लगा सकते हैं। 11 फरवरी को महाराष्ट्र के पुणे के एक बाजार में आम की नीलामी के दौरान एक पेटी 31,000 रुपये की भारी कीमत पर खरीदी गई है। प्रसिद्ध हापुस आम का पहला टोकरा पुणे के एपीएमसी(APMC) बाजार में लाया गया था। बता दें कि यह इस सीजन का पहला शुरुआती आम है और हर साल, इन शुरुआती आमों को एक अनुष्ठान के रूप में नीलाम किया जाता है। माना जाता है कि यह नीलामी आने वाले आम के सीजन के लिए व्यापारी के भाग्य का फैसला करती है।
Mango: अब तक की सबसे महंगी बोली
दरअसल, पुणे की एपीएमसी मंडी में 11 फरवरी को सीजन का पहला हापुस आम लाया गया था। देवगढ़ रत्नागिरी के हापुस आम दुनिया भर में काफी फेमस माने जाते हैं। जैसे ही मंडी में आम लाया गया तो मंडी में आम खरीदने के लिए जबरदस्त होड़ लग गई। इसके लिए लोग मुंहमांगी कीमत भी देने को तैयार थे। ऐसे में आम विक्रेता युवराज काची ने उसे नीलाम करने की योजना बनाई। आम की शुरुआती बोली 5 हजार रुपये लगाई गई और अंत तक इसकी बोली 31 हजार रुपये तक पहुंच गई। आम विक्रेता ने बताया कि यह अब तक के 50 सालो में सबसे महंगी बोली है। इसके अलावा एक टोकरी 21 हजार तो एक 18 हजार रुपये में नीलाम हुई है।
संबंधित खबरें:
सहारनपुर में अनोखा आम का पेड़, 121 प्रकार की हैं नस्लें, नूरजहां बनीं फलों की रानी