Mamata Banerjee: ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव ( Bhawanipore by-polls) जीत लिया है। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को लगभग 58 हजार मतों से हराया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए सीएम ममता ((Mamata Banerjee) को किसी भी कीमत पर ये चुनाव (Bhawanipore by-polls) जीतना ही था। इससे पहले इस साल हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर चुनाव हार गयी थीं।
चुनाव जीतने के बाद ममता ने कहा कि मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जब बंगाल का चुनाव शुरू हुआ था तब से हमारी पार्टी के खिलाफ बहुत षड़यंत्र हुआ था। केंद्र सरकार ने षड़यंत्र करके हमलोगों को हटाने का बंदोबस्त किया था, लेकिन मैं जनता की आभारी हूं कि जनता ने हमें जिताया। मैंने खुद चुनाव लड़ा था लेकिन अभी वो मामला न्यायालय में है।
APN Live Updates:
खबर से जुड़ी अहम बातें इस प्रकार हैं:
- खबरों के अनुसार सीएम ममता (Mamata Banerjee) अपनी प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार वोटों हराया है। वहीं, टीएमसी शमेशरगंज और जंगीपुर सीट पर भी बढ़त बनाए हुए है।
- ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) से नंदीग्राम सीट पर चुनाव हार गयी थीं। पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता लेने के लिए सीएम ममता को चुनाव जीतना जरूरी है। संविधान के नियमों के मुताबिक, उन्हें अपने शपथ ग्रहण के 6 महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता लेनी है।
- सीएम ममता (Mamata Banerjee) को मुकाबला देने वाली प्रियंका खुद भवानीपुर सीट की रहने वाली हैं और पेशे से वकील हैं। हालांकि प्रियंका को इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा था।
- प्रियंका टिबरेवाल का नाम इसलिए चर्चा में आया था क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी।
- सीएम ममता (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में जीत तो हासिल कर ली थी लेकिन ममता खुद नंदीग्राम सीट हार गयी थीं।
- चुनाव नतीजों से पहले ही टीएमसी की ओर से बड़ा दावा कर दिया गया था। पार्टी नेताओं का कहना था कि सीएम ममता (Mamata Banerjee) इस सीट से 50 हजार वोटों से भी ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज करेंगी।
- चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है। बीते गुरुवार को हुए मतदान में वोट प्रतिशत 57 फीसदी रहा था।
- भवानीपुर सीट सीएम ममता की पारंपरिक सीट रही है। इस सीट पर विधायक रहे टीएमसी नेता के इस्तीफे के बाद उपचुनाव आयोजित कराए गए हैं।