आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बापू (Gandhi Jayanti) को याद किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा,’ गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधीजी के संघर्ष और त्याग को स्मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहेंगे।’
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘मानवता की महानता सिर्फ मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर, मानवता को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले विश्वगुरु की पावन स्मृति को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। महात्मा गांधी जी ने कहा था – “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है।” आज ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के अवसर मेरा सभी से आग्रह है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अंग बनायें… इसे एक जन-आंदोलन बनायें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’ पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा,’पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता ‘बापू’ का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है। अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम सभी अहिंसा के सिद्धांतों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शिक्षा एवं आदर्शों के अनुसरण का प्रण लेकर इस दिवस को सार्थकता प्रदान करें।’
एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, ‘भारतीय राजनीति को मानवीय मूल्यों एवं लोकतांत्रिक आदर्शों से अभिसिंचित करने वाले जननायक, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन। आपका सरल व शुचितापूर्ण आचरण हम सभी को सत्यमार्ग पर चलने का संदेश देता है।’
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुरी शास्त्री को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि।’