भारत से 14000 करोड़ का घोटाला करने वाला मेहुल चोकसी कैरेबियाई देश डोमिनिका की जेल में है। मई माह मे एंटीगुआ से फरार होने के बाद वह डोमिनिका में मिला था। मशहूर हीरा कारोबारी मेहुल अपनी प्रेमिका को लेकर काफी सुर्खियों मे छाया हुआ है। प्रेमिका का नाम बारबरा जराबिका बताया जा रहा है। बारबरा जराबिका ने दावा किया है कि वह मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं थी, उन्होंने ये दावा किया है कि मेहुल क्यूबा जाना चाहता थे। दोनों की प्रेमकहानी सोशल मीडिया पर कुछ इसतरह वायरल हुई कि, फिल्म मेकर मधुर भंडारकर को इस पर फिल्म बानाने सुनहरा अवसर मिल गया है।
मेहुल चोकसी और बारबरा जराबिका के बारे में विस्तार में जानकारी इकट्ठा करने के बाद हाल ही में मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर इस आइडिया पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘इस स्टोरी पर छोटी वेब सीरीज या फिर फिल्म बननी चाहिए’। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई है।
मधुर का यह ट्वीट लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्विटर यूजर उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। फैंस तो तारीख का इंतजार कर रहे हैं आखिर कब मधुर भंडारकर फिल्म बनाने के लिए तारीख का ऐलान करेंगे।
आपको बता दें कि बारबरा जराबिका ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह उन्हें पिछले साल अगस्त से जानती थी। तब उन्होंने अपना नाम ‘राज’ बताया था।
बारबरा के अनुसार, मेहुल चोकसी ने पिछले साल अपनी विजिट के दौरान उनसे बात की थी. उसने दोस्ती बढ़ानी शुरू की और फ्लर्ट किया। बाद में उसने उन्हें डायमंड और ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए, लेकिन वो भी नकली निकले। उसका ये भी कहना है कि चोकसी की किडनैपिंग में उसका कोई हाथ नहीं है। दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे। उसका भारत में चोकसी के फ्रॉड में भी कोई हाथ नहीं है। चोकसी से मुलाकात के दौरान सब कुछ नॉर्मल लग रहा था और उसने चोकसी को सिर्फ एक अच्छे दोस्त के रूप में ही देखा।