देश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में सभी राज्य सरकारें निरंतर प्रयास कर रही हैं। चाहे यूपी की योगी सरकार हो या उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार, सभी अपने राज्य के शिक्षा व्यवस्था में अमूल-चूक परिवर्तन लाकर विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड प्रशासन मदरसों में एक परिवर्तन करने जा रहा है। दरअसल, मदरसों के बच्चे भी अब होंगे अपग्रेड ….उत्तराखंड के बच्चे अब जल्द ही आपको ड्रेस-कोड में दिखेंगे…  शिक्षा विभाग मदरसों में नया बदलाव करने जा रही है…  मिड डे मील और एनसीईआरटी सिलेबस के बाद अब उत्तराखंड के सभी मदरसों में ड्रेस-कोड लागू किया जाएगा ….अगर सारी चीजे समय से हो गई तो नए सेशन से उत्तराखंड के मदरसों में छात्र स्कूल यूनीफॉर्म में नज़र आएंगे……  प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ दौड़ में मदरसे कहीं पीछे न रह जाएं, इसके लिए सभी मुमकिन कोशिश की जा रही हैं… अधिकारियों की माने तो मदरसों को दो ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें या तो पैंट शर्ट अनिवार्य करना होगा या सफेद कुर्ता पायजामा…. खबर ये भी है कि शिक्षा विभाग हर छात्र को चार सौ रूपये की अनुदान राशि देगा…

जब बात मदरसों के आधुनिकीकरण की हो या फिर मुस्लिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की हो तो ऐसे बदलाव बेहद कारगर साबित हो सकते हैं, …मदरसे भी इस ड्रेसकोड के लागू होने का स्वागत कर रहे हैं. समाज में बराबरी और मौके हासिल करने की बात हो तो शिक्षा से बेहतर रास्ता और कोई नहीं हो सकता….समय के साथ नए बदलाव की तरफ मदरसों का बढ़ना भी मदरसों में पढ़ रहे बच्चों के बेहतर भविष्य की ओर एक बड़ा कदम माना जा सकता है …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here