Land For Job Scam में राबड़ी के बाद लालू की बारी, सीबीआई करेगी पूछताछ

Land For Job Scam: मालूम हो कि बीते सोमवार को सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के पटना स्‍थित आवास पर उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी।

0
102
Land For Job Scam top news Laloo Yadav
Land For Job Scam top news Laloo Yadav

Land For Job Scam: करीब 14 वर्ष पुराने लैंड फॉर जॉब स्‍कैम में आज यानी मंगलवार को सीबीआई लालू यादव से पूछताछ करेगी।जानकारी के अनुसार लालू अभी दिल्ली में हैं।सीबीआई उनके दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ करेगी।मालूम हो कि बीते सोमवार को सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के पटना स्‍थित आवास पर उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान उनके बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रसाद यादव भी उपस्‍थित थे।

गौरतलब है कि सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम पूछताछ के लिए लालू यादव को समन भेजा है। नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से पूछताछ की जाएगी।

Land For Job Scam: राबड़ी से सीबीआई पूछताछ पर विपक्ष हमलावर

Land For Job Scam: दूसरी तरफ राबड़ी से सीबीआई की पूछताछ के बाद विपक्ष का मोदी सरकार पर हमला तेज हो गया है। इस बाबत तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के गलत इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया है।
इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जो विपक्षी नेता बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं।उन्‍हें जबरन ईडी और सीबीआई के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है। राबड़ी देवी को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

Land For Job Scam: क्‍या बोले तेजस्‍वी?

Land For Job Scam: राबड़ी देवी से सीबीआई पूछताछ पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।उन्‍होंने कहा कि नीतिश जी के साथ जब से महागठबंधन में शामिल हुए हैं, तभी से जांचों में तेजी आई है।वे बचपन से ही सीबीआई को देखते आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here