Lakhimpur Kheri Violence Video: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) ने हरी पत्तियों के दम पर ठंडा तो कर दिया है। पर घटना को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किए जा रहे हैं। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह से खामोश है। वहीं भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक नया वीडिया अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस तरह का वीडियो पहले भी आ चुका है पर इसमें भयानक मंजर की तस्वीर पानी की तरह साफ दिख रही है।
इंसाफ करे सरकार
वरुण गांधी ने जो वीडियो जारी किया है। उसके अनुसार किसान तीनों कृषि कानून के विरोध में सड़क पर अन्य किसानों के साथ हाथ में झंडा लेकर आंदोलन कर रहे थे। किसान आगे की तरफ बढ़ रहे थे तभी पीछे से अचानक एक कार आती है और किसानों के झुंड को रौंदते हुए निकल जाती है। उसी कार के पीछे एक और कार आती है वो भी आगे की तरफ बढ़ जाती है। मौके पर पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। मंजर को देखने के बाद चीख-पुकार मच जाती है।
वरुण गांधी ने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि, “वीडियो बिल्कुल आईने की तरह साफ है। हत्या के जरिए किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। निर्दोष किसानों के बहाए गए खून के लिए जवाबदेही तय करनी चाहिए। किसानों का गुस्सा लावे की तरह फूट पड़े इससे पहले सरकार को न्याय देना चाहिए।”
पहले भी जारी कर चुके हैं वीडियो
वरुण गांधी ने इससे पहले एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।”
गौरतलब है पूरे देशभर में तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश का मिनी पंजाब कहा जाने वाला लखीमपुर खीरी में किसान रविवार को तीनों कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे थे। तभी कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचल दिया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार समेत 2 बीजेपी नेताओं की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: