Lakhimpur Kheri मामले पर बोले NCP प्रमुख शरद पवार, ‘BJP मामले में ले स्टैंड, मंत्री अजय मिश्रा दें अपने पद से इस्तीफा’

0
218
Sharad Pawar
Sharad Pawar

Lakhimpur Kheri मामले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीजेपी (BJP) से पक्ष लेने को कहा है। पवार ने कहा कि बीजेपी को मामले में स्टैंड लेना चाहिए। शरद पवार ने कहा, ‘मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल दिया तब जाकर आशीष मिश्रा ( मंत्री अजय मिश्रा के बेटे) की गिरफ्तारी हो सकी। चाहे सीएम योगी हों या केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा , वे मामले से बच नहीं सकते हैं। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए। ‘ साथ ही साथ पवार ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को लगता है कि वे अभी भी महाराष्ट्र के सीएम हैं। एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘मैं चार बार महाराष्ट्र का सीएम रहा हूं पर मुझे याद भी नहीं है। फडणवीस अपनी हार को अभी तक पचा नहीं सके हैं।’

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मालूम हो कि कांग्रेस लखीमपुर मामले में निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बाबत राष्ट्रपति कोविंद ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया कि वे सरकार से इस मामले में बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर लगाया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप, कहा- जल्द शुरू की जाए छठ पर्व की तैयारी

आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बता दें कि मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने इस महीने की शुरुआत में लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। मामले में आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने मिश्रा को पुलिस रिमांड में भेजा है।

कांग्रेस केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर

आज राष्ट्रपति से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल थे। मालूम हो कि लखीमपुर मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर रही है। आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर पार्टी किसी भी लिहाज से इस मुद्दे को हाथ से निकलना नहीं देना चाहती है। कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मृत किसानों के लिए आयोजित अंतिम अरदास में भी शामिल हुई थीं।

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman अमेरिका दौरे पर, लखीमपुर मामले पर कहा- किसानों की मौत निंदनीय, हम नहीं कर रहे किसी का बचाव

वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों की निगरानी में की जानी चाहिए। जिससे न्याय हो सके और दोषियों को सख्त सजा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here