Kumar Vishwas ने Aryan Khan की हालत पर किया ट्वीट, बोले- हुजूर बड़ा जुर्म है ये बेखबरी…

0
553
Kumar Vishwas
कुमार विश्वास

Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी किए जाने और हिरासत में रखे जाने को लेकर अपनी बात रखी है। इशारों-इशारों में कवि कुमार विश्वास ने कहा कि आर्यन खान को पता होना चाहिए था कि जिस शानदार दुनिया के भीतर वे रहते हैं, उससे बाहर भी एक दुनिया है, जहां का नियम कायदा उनको मालूम होना चाहिए। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “तुम्हारी बज़्म से बाहर भी एक दुनिया है, मेरे हुज़ूर बड़ा जुर्म है ये बेख़बरी….!”

आर्यन खान को NCB हिरासत में 72 घंटे

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में 72 घंटे से अधिक समय हो गया है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान आर्यन खान कई बार भावुक हुए। जानकारी के मुताबिक आर्यन मेस का खाना भी खा रहे हैं और जांच एजेंसी का सहयोग भी कर रहे हैं। एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है।

पिता शाहरुख से करायी गयी बात

बताया जा रहा है कि आर्यन और अरबाज मर्चेंट का आमना-सामना भी कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान की उनके पिता शाहरुख खान से लैंडलाइन पर बातचीत करायी गयी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को दिए गए अपने बयान में आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख के वर्क शेड्यूल के बारे में भी बताया है।

क्रूज शिप में पकड़े गए थे आर्यन

मालूम हो कि एनसीबी फिलहाल ड्रग्स की धरपकड़ में लगी हुई है। विदित हो कि आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में पकड़ा था। किल्ला कोर्ट में आर्यन को पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।