पश्चिम बंगाल में हुई उठापठक, सीबीआई गिरफ्तार और राज्य सीएम ममता बनर्जी के धरने पर बैठने के बीच कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल में रविवार को उत्तर प्रदेश सीएम और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ को रैली की अनुमति नहीं मिल पाई थी, अब सीबीआई मुद्दे को लेकर सोमवार को केजरीवाल पश्चिम बंगाल जा सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल के पश्चिम बंगाल जाने से जुड़े ऐलान पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘कल एक मुख्यमंत्री कोलकाता पहुंच रहे हैं, उनके जाने से लोकतंत्र की रक्षा होगी। पर आज एक मुख्यमंत्री को कोलकाता में प्रवेश से रोक दिया गया था, क्योंकि उनके आने से लोकतंत्र नष्ट हो जाता।’ स्पष्ट है कि विश्वास का इशारा केजरीवाल की ओर था और उन्होंने इसे सीएम योगी को रैली की अनुमति न मिलने से जोड़ा।

कुमार विश्वास ने यह ट्वीट कर पश्चिम बंगाल सरकार के उस रवैये पर भी सवाल उठाए, जिसके तहत बीजेपी नेताओं को जनसभा व रैलियां करने की अनुमति नहीं दी जाती, लेकिन विपक्ष नेता राज्य में जा सकते हैं और ममता से मुलाकात कर सकते हैं। फिलहाल सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठीं ममता की सरकार का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी रखेंगे।

दरअसल, यूपी सीएम योगी पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में एक रैली के लिए जाने वाले थे। सीएम ऑफिस ने जानकारी दी थी कि रैली के लिए इजाजत नहीं दी गई। सीएम ऑफिस ने बताया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बिना कोई नोटिस दिए रैली की इजाजत खारिज कर दी है। इसे लेकर एक बार फिर तनातनी की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को फोन से संबोधित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here