Nupur Sharma: पैंगबर मुहम्मद पर टीवी शो के दौरान दिए विवादित बयान के कारण BJP की पूर्व नेता नुपूर शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। नुपूर के विवादित बयान का विरोध देश से लेकर विदेश तक हो रहा है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नुपूर का मुस्लिम समाज द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि अब तक देश के अलग- अलग इलाकों में नुपूर शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुके है। इस मामले को लेकर अब कोलकाता पुलिस ने 25 जून को नुपूर को तलब किया है। ये दूसरी बार है कि कोलकाता पुलिस ने नुपूर को तलब किया है।

कोलकाता पुलिस अधिकारी के मुताबिक उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में नुपूर के खुलाफ FIR दर्ज कराई गई है। जिसके बाद नया समन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नुपूर शर्मा के विवादित बयान के कारण राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद कोलकाता के 10 पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Nupur Sharma: पहले समन पर मांगा था समय
इससे पहले जब कोलकाता पुलिस ने नुपूर को समन भेजा था, तो उन्होंने अपने ऊपर हमले का खतरा बताया था। उन्हें नारकेलडांगा थाने में 20 जून को तलब किया गया था। हालांकि नुपूर वहां नहीं पहुंची और चार सप्ताह का समय मांगा। उनका कहना था कि उन्हें डर है कि अगर वह इस समय कोलकाता में बाहर निकलती है तो उन पर हमला किया जा सकता है।

Nupur Sharma: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नुपूर के खिलाफ प्रस्ताव पारित
नुपूर के टीवी शो में दिए विवादित बयान के बाद बंगाल के हावड़ा, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक प्रर्दशन हुआ था। जिसके बाद राज्य की विधानसभा में नुपूर के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दौरान BJP विधायकों ने विपक्ष के रूप में सदन से वॉक आउट किया था। वहीं दूसरी ओर इस मामले में तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव अबुल सोहेल ने भी नुपूर के खिलाफ कोंटाई पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Nupur Sharma: बंगाल की सीएम ममता ने गिरफ्तारी ना होने पर सवाल उठाएं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने विधानसभा में सवाल करते हुए कहा था कि हिंसा भड़काने वाला बयान देने के बावजूद क्यों अभी तक नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं की गई। बीजेपी उकसाने, भड़काने और घृणा की राजनीति का रास्ता अपना रही है। हमारे राज्य में जब इस मामलें को लेकर हिंसा भड़की तो हमने कार्रवाई की लेकिन ऐसा कैसे हुआ कि इस महिला (नुपूर) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। मुझे पता है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी।
संबंधित खबरें:
- Kangana Ranaut ने किया नुपूर शर्मा का समर्थन, कहा- “ये अफगानिस्तान नहीं है जो अपनी बात न कह पाएं”
- Uttar Pradesh: हिंसा के बाद एक्शन में यूपी पुलिस, अब तक 136 लोगों की हुई गिरफ्तारी