Kolkata Municipal Corporation: 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, मतगणना जारी

0
422
Chhattisgarh Local Body Election Result,chhattisgarh local body election results,chhattisgarh municipal election 2021

Kolkata Municipal Corporation के 144 वार्ड के लिए हुए चुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे से इसकी शुरुआत हुई है। चुनाव आयोग Election Commission के अधिकारियों के अनुसार 13 से 16 राउंड की गिनती सभी वार्ड के लिए होने हैं। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक सभी चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।

Kolkata Municipal Corporation: TMC ने किया जीत का दावा

Mamata Banerjee

Kolkata Municipal Corporation: मतों की गणना के लिए 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC ने दावा किया है कि इस चुनाव में भी उसकी ही जीत होगी। खबर लिखे जाने तक टीएमसी 69, बीजेपी 4, कांग्रेस 2 और लेफ्ट 1 सीट पर आगे चल रही है।

चुनाव में हिंसा के लगे थे आरोप

बताते चलें कि विपक्षी दलों की तरफ से चुनाव में हिंसा के आरोप लगाए गए थे। रविवार को बमबारी में एक व्यक्ति के घायल होने समेत हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शाम पांच बजे तक करीब 63.37 फीसदी मतदान हुए थे। बीजेपी सहित विरोधी दलों ने चुनाव में हिंसा का आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की थी।

विधानसभा उपचुनावों में टीएमसी को मिली थी जीत

बताते चलें कि हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनावों में भी टीएमसी को ही जीत मिली थी। गोसाबा सीट से तृणमूल प्रत्याशी सुब्रत मंडल, दिनहाटा सीट तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उदयन गुहा, खरदाह सीट राज्य मंत्री सोवन्देब चट्टोपाध्याय और शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी ने जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here