बलरामपुर: इनके कंधों पर यूपी के बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है। ये हैं यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी। लेकिन मंत्रीजी का इतिहास ज्ञान बेहद कमजोर नजर आया। बलरामपुर में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने आईं यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने माइक पर बड़े-बड़े दावे किये। देश को विश्व गुरु बनाने की बात कह डाली। लेकिन, अफसोस इस बात का कि, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने प्रदेश की जनता को 69वें की बजाय 59 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दे डाली। उन्हें इतना भी नहीं मालूम कि, पूरा देश 59 वां नहीं बल्कि 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।
यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का इतिहास के साथ ही गणित भी कमजोर लगता है। वैसे मंच पर माइक मिला तो उन्होंने खूब बड़ी-बड़ी बातें की।लेकिन अब अंदाजा आप लगाइये कि, कड़कती ठंड में भी यूपी के स्कूलों में बच्चों को समय से स्वेटर देने में नाकाम रही मंत्री महोदया यूपी के बच्चों के हितों और ज्ञान को लेकर कितनी चिंतित होंगी?
-ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन बलरामपुर