वो कहानी जिसने पूरे देश का ध्यान खींच रखा था,, देशव्यापी बहस शुरू हो गई थी, उसी कहानी में आ गया सबसे बड़ा मोड़।
ज्योति–हैलो आलोक….क्या करवा के मानेंगे आप…तमाशा बना दिए…कम से कम बच्चों का लिहाज कर लेते…हम तो परेशान हो गए आप से..सबकुछ बर्बाद क्यों कर रहे हैं आप
आलोक-ज्योति ये बात आपको तब सोचनी चाहिए थी जब आपने हमसे गद्दारी की थी….आपने परिवार का कोई मान नहीं रखा…इतना मुस्किल से आपको पढ़ाए लिखाए….लेकिन आपने सब कुछ खतम कर दिया
ज्योति–ऊपर वाले से डरिए आलोक…आपने जो किया है ना उसको भगवान भी माफ नहीं करेगा….हम सबकुछ समय पर छोड़ दिए हैं….
आलोक-समय पर क्या छोड़ी हैं ज्योति जी आप, समय पर तो हम छोड़ दिए हैं…हम पर मुकदमा लिखवा दिए…..मारने की धमकी हमको मिली…घर मेरा बर्बाद हुआ…आपको जरा भी इसका फिक्र नहीं है
ज्योति–आलोक घर आपका ही नहीं था, हमारा भी था…दुनिया में कहते फिर रहे हैं कि आप हमको पढ़ाए…औऱ फिर ऐसा बदला ले लिए…हमारा क्या अपराध था, आपसे शादी करके हम तो फंस गए।
आलोक मौर्य औऱ ज्योति मौर्य की कहानी में ये सबसे बड़ा खुलासा था कई ऐसे फेक वीडियो वायरल होने लगे और लोग इसे हकीकत मान रहे थे। हर किसी की जुबान पर ज्योति मौर्य औऱ आलोक मौर्य की कहानी थी। इस कहानी में अब वो मोड़ आ गया था जहाँ पर अदालती लड़ाई के लिए ज्योति मौर्य तैयार थीं। आलोक मौर्य की अफसर बीवी ज्योति मौर्य ने अपने सफाईकर्मी पति पर कई संगीन इल्ज़ाम लगाए। आलोक मौर्य भी पूरी तरीके से रेडी थे।
18 जुलाई 2023 से आर या पार की लड़ाई लड़ी जानी थी। कानूनी लड़ाई के लिए आलोक तैयार थे। पति पत्नी के रिश्ते में वो के पेंच का आरोप आलोक ने लगाया था। अदालती लड़ाई शुरू हो गयी थी और आलोक ने कानून के जरिए इंसाफ पाने के लिए कमर कस ली थी। कानूनी दांवों के आगे मात ना खाए इसके लिए उसने छुट्टी ले ली थी लेकिन इस बीच आलोक ने मढ़ दिया था वो संगीन इल्जाम। आलोक मौर्य को अनहोनी की आशंका थी। वह गुप्त ठिकाने पर रह रहे थे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए आलोक मौर्य परिवार से दूर कमरा किराए पर लेकर रहने को मजबूर थे। आलोक ने फिर से आरोप लगाया कि उन्हें ज्योति मौर्य से जान से मारने की धमकी मिल रही है। आलोक का आरोप था कि धमकी देने वालों में अकेली उनकी अर्धांगिनी ज्योति मौर्य नहीं, बल्कि ज्योति मौर्य का कथित बॉयफ्रेंड मनीष दुबे भी शामिल है।
आलोक के आरोपों की सच्चाई आलोक जानें लेकिन उनके आरोप तो यही कहानी कह रहे थे कि एसडीएम मैडम औऱ कमांडेंट साहब दोनों उन्हें रास्ते से हटाने के लिए हाथ मिला चुके थे। आलोक का कहना था कि पूरा मामला कोर्ट के विचाराधीन है लिहाजा वो कुछ बोलना नहीं चाहते। जुलाई 2023 को प्रयागराज फैमिली कोर्ट में सुनवाई थी तब ज्योति मौर्य के वकील ने अर्जी देकर कोर्ट से गुजारिश की कि उनकी मुवक्किल अभी पेश नहीं हो सकती हैं। ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की कहानी में ये सिर्फ एक मोड़ था क्योंकि आलोक ने फाइनल दांव नहीं खेला था। सोशल मीडिया पर जिस तरीके से #JusticeForAlok ट्रेंड कर रहा था उसके बाद हर दूसरे सेकेंड पर आलोक के पक्ष में कमेंट्स आ रहे थे। ज्यादातर आलोक समर्थक आलोक को इंसाफ देने की मांग कर रहे थे और आलोक से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे।
हमें सोशल मीडिया पर ऐसे सैकड़ों कमेंट्स मिले जिसमें आलोक से दरख्वास्त की जा रही थी, जिसमें आलोक मौर्य से मांग की जा रही थी कि आलोक तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। यही था आलोक मौर्य के पलवार का फाइनल दांव। चुनावी बिसात में अगर आलोक ने बाजी खेल दी होती तो यकीन मानिए गेम पूरा पलट जाता क्योंकि दुनिया उसी की जिसके पास पावर है तब हालात बदल जाते।
आलोक औऱ ज्योति मौर्य के मामले में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी। कमेंट्स बॉक्स के लिये ये ऑप्शन आने लगे। अगर आप आलोक समर्थक हैं तो जस्टिस फॉर आलोक लिखें। अगर ज्योति मौर्य के सपोर्टर हैं तो जस्टिस फॉर ज्योति लिखें। अगर आप किसी के समर्थक नहीं तो बस ये लिख दें कि नो कमेंट्स।
एसडीएम मैडम ज्योति मौर्य का खेल क्या अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था ? क्या आलोक मौर्य के ज्योति पर काली कमाई के संगीन इल्जामों के बाद क्या योगी सरकार कार्रवाई का हथौड़ा चलाने वाली थी ऐसे कई सवाल उठने लगे जिसने हड़कंप मचा दिया ?
निजी जिंदगी में पति-पत्नी के रिश्तों के पेंच जब फंसते हैं तो मामला कब कहां उलटा पड़ जाए ये गारंटी नहीं। पीसीएस ज्योति मौर्य के मामले में भी ऐसा ही हो रहा था। आलोक मौर्य के आरोपों के जवाब में ज्योति मौर्य दहेज उत्पीड़न की बात कही, ये केस कोर्ट में चल रहा था। लिहाजा अब अदालत तय करेगी कि ज्योति औऱ आलोक के मामले में क्या सच है क्या गलत लेकिन यहां सवाल पति पत्नी की निजता का नहीं था,यहां पूरा मामला काले धन के उस कथित खेल का था, जिसका खुलासा होने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई। फेसबुक वाली दोस्ती की फांस इतनी गहरी हुई की सात फेरों वाला गठबंधन खुल गया। यूपी की एसडीएम मैम ज्योति मौर्य के मामले में ये खुलासा आलोक मौर्य का था।
बिहार के जाने माने पटना के यूट्यबूर खान सर जिनका जादू देश के लाखों छात्रों पर सिर चढ़कर बोलता है उन्होंने खुलासा किया था कि उनके इंसटीट्यूट से 90 से ज्यादा महिलाओं से उनके पतियों ने पढ़ाई छुड़वा दी। इन पतियों को ये डर सताने लगा था कि कहीं सब आगे चलकर ज्योति मौर्य ना बन जाएं। 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट होमगार्डसे हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। हमें लगा चलो अधिकारी हैं बातचीत तो करनी ही पड़ती होगी। लेकिन, 2022 में एक बार घर के मोबाइल में अपना फेसबुक लॉगिन करके ज्योति भूल गईं। दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर मेरा माथा ठनका। विरोध किया, तो लड़ने-झगड़ने और जेल भेजने की धमकी देने लगीं।
आलोक का दावा है कि ज्योति मौर्य औऱ मनीष दुबे को उसने 22 दिसंबर 2022 को होटल मैरियट लखनऊ में रंगे हाथ पकड़ लिया था। फिर सफाई देने लायक कुछ नहीं रहा। आलोक के मुताबिक जब उसने विरोध किया, तो दोनों ने उसके ऊपर हमला कर दिया आलोक ने दावा किया कि किसी तरह वो जान बचाकर भाग सका। लेकिन अब जो मोड़ आया वो सिर्फ निजी नहीं बल्कि जिम्मेदार पद पर बैठी एक अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का का मामला था और यही वो कड़ी थी जिसमें ज्योति मौर्य फंसती दिख रही थीं जब 100 पेज की एक डायरी सामने आई । ये डायरी खुद ज्योति के पति आलोक ने मीडिया में सर्कुलेट की थी। आलोक का दावा था कि डायरी में ज्योति हर महीने वसूली से मिलने वाले रुपयों का लेखा-जोखा लिखती थी डायरी में दर्ज हिसाब-किताब में ज्योति ने हर महीने 6 लाख रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में तैनात आलोक मौर्य ने जो डायरी दी है। उसमें हर पेज पर ऊपर और नीचे स्वास्तिक बना हुआ है। उस पर शुभ-लाभ लिखा है। इसके बाद हर महीने कहां से और किस काम से कितना पैसा मिला इसका हिसाब-किताब भी लिखा हुआ है।
आलोक ने दावा किया है कि ये हैंडराइटिंग ज्योति की है। प्रशासन चाहे, तो इसकी जांच भी करा सकता है। ज्योति कौशांबी के चायल तहसील में 2019 से 2021 के बीच तैनात थीं। डायरी में इस दौरान भ्रष्टाचार से मिलने वाले रुपयों का हिसाब-किताब लिखा था । अगर, अक्टूबर 2021 की बात की जाए, तो सिर्फ एक महीने में ज्योति ने 6.4 लाख रुपए अवैध रूप से कमाए । इसमें ये भी लिखा था कि हर महीने 15 हजार रुपए सप्लाई इंस्पेक्टर और 16 हजार मार्केटिंग इंस्पेक्टर देते हैं। हर पेज पर महीने के हिसाब से भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब, कहां से कितना रुपया मिला, कहां खर्च किया दर्ज है।
PCS ज्योति मौर्य के लेनदेन की जांच के आदेश जारी हो गए । प्रयागराज कमिश्नर को 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया। यूपी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में ले लिया था। नियुक्ति विभाग ने PCS अफसर ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए । आलोक मौर्य ने अनियमित लेनदेन संबंधी ज्योति के खिलाफ शिकायत की थी। अब प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने आदेश मिलते ही जांच कमेटी बना दी । प्रयागराज के ADM प्रशासन और एसीएम फर्स्ट को जांच कमेटी में रखा गया ।
ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य से विवाद के बीच पहली बार 7 जुलाई की शाम लखनऊ में लोकभवन पहुंची । ज्योति मौर्य ने उच्च अधिकारियों को अपना जवाब बंद लिफाफे में दिया। इसके बाद कार में बैठकर लौट गईं। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया ।
उधर ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक, उनके भाइयों और भाभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में ज्योति का बयान दर्ज किया जा चुका था। जबकि दूसरे पक्ष से उनके पति और अन्य नामजद लोगों का बयान दर्ज होना था। धूमनगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जल्द ही आलोक मौर्य और अन्य नामजद आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही थी।
ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य हाल के बरसों में पहला ऐसा मामला है जिसने समाज को झिंझोड़ दिया था , सवाल नैतिकता को लेकर उठने लगेथे, प्रश्न पति और पत्नी के संबंधों में भरोसे का भी था और एक मुद्दा इंसानियत का भी था।
आगे जारी है…
2023 की सबसे हिट BLOCK BUSTER, कहानी ज्योति-आलोक मौर्य की; पढ़ें पहली किस्त…